पैनल अधिवक्ता से अभिप्राय नालसा (मुफ्त एवं सक्षम विधिक सेवाएँ ) के अधिनियम 2010 के अधिनियम 8 के अंतर्गत चुने हुए अधिवक्ता जो कि योजना के अंतर्गत योग्य एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को मुफ्त एवं सक्षम कानूनी सेवाएँ ं प्रदान करता है।